Jammu & Kashmir

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खुला , मुगल रोड बंद

national highway

जम्मू, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग आज दोनों तरफ से यातायात के लिए खुला है जबकि मुगल रोड वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है।

यातायात पुलिस के अनुसार जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग के दोनों तरफ से यात्री वाहन चल रहे हैं। हालांकि भारी मोटर वाहनों (एचएमवी) को केवल जम्मू से श्रीनगर की ओर जाने की अनुमति दी गई है।

पुलिस ने यात्रियों से लेन अनुशासन का पालन करने का आग्रह किया है और साथ ही चेतावनी दी है कि राजमार्ग पर ओवरटेक करने से जाम लग सकता है। यातायात पुलिस ने यात्रियों को दिन के समय राजमार्ग पर यात्रा करने और रामबन और बनिहाल के बीच अनावश्यक रूप से रुकने से बचने की सलाह दी है। पुलिस ने मार्ग पर भूस्खलन और पत्थर गिरने के जोखिम के बारे में भी चेतावनी दी है और साथ ही कहा कि मेहद, कैफेटेरिया और रामबन में यातायात को विनियमित तरीके से प्रबंधित किया गया है।

इस बीच यातायात पुलिस ने कहा कि श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी (एसएसजी) मार्ग, भद्रवाह-चंबा मार्ग, मुगल रोड और सिंथन रोड यातायात के लिए बंद हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार बर्फ जमा होने के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट पुंछ के 18 जनवरी, 2025 के आदेश के अनुसार मुगल रोड वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है। उप-विभागीय मजिस्ट्रेट कोकरनाग के 16 जनवरी, 2025 के परामर्श के अनुसार किश्तवाड़-सिंथन-अनंतनाग मार्ग भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है।

यातायात पुलिस ने आगे कहा कि मौसम ठीक रहने और सड़क की स्थिति अच्छी रहने तथा सड़क रखरखाव एजेंसी बीआरओ से हरी झंडी मिलने के बाद श्रीनगर से कारगिल की ओर एंटी-स्किड चेन वाले सभी हल्के वाहनों और भारी वाहनों को केवल एकतरफा यातायात की अनुमति दी जाएगी। इन वाहनों को सोनमर्ग से केवल कट-ऑफ टाइमिंग तक ही अनुमति दी जाएगी।

इस बीच सुरक्षाबलों को भी सलाह दी गई है कि वह जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर नाशरी और बनिहाल के बीच संकरी रास्ते के कारण यातायात जाम की संभावना के चलते यातायात परामर्श के खिलाफ न चलें।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top