
जम्मू, 4 मई (Udaipur Kiran) । एक आपराधिक मामले में वांछित एक भगोड़े को कल पुलिस चौकी पल्लनवाला की एक टीम ने पकड़ लिया। आरोपी लियाकत अली पुत्र मोहम्मद फरीद निवासी रायपुर मंडी बथेरा जम्मू काफी समय से गिरफ्तारी से बच रहा था।
पुलिस स्टेशन खौर में दर्ज एफआईआर संख्या 107/2023 के संबंध में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (जेएमआईसी) अखनूर की माननीय अदालत द्वारा उनके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 512 के तहत वारंट जारी किया गया था।
विश्वसनीय इनपुट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लियाकत अली को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया और संबंधित अदालत में पेश किया। अदालत के निर्देशों के बाद भगोड़े को बाद में जिला जेल अम्बफल्ला जम्मू में बंद कर दिया गया।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
