Jammu & Kashmir

16 मार्च 2025 को गुलशन ग्राउंड जम्मू में जम्मू मैराथन-2024-25 रन फॉर फन का होगा आयोजन

जम्मू, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर पुलिस अपने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत 16 मार्च 2025 को गुलशन ग्राउंड जम्मू में जम्मू मैराथन-2024-25 रन फॉर फन का आयोजन कर रही है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य फिटनेस, अनुशासन और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना है। इस भव्य आयोजन में बड़ी संख्या में एथलीट, पुलिस कर्मियों और आम लोगों के भाग लेने की उम्मीद है।

इस अवसर पर प्रतिभागियों के लिए कार्यक्रम स्थल पर एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया जा रहा है। सभी व्यवस्थाओं को पहले ही अंतिम रूप दे दिया गया है जिसके लिए श्री आनंद जैन आईपीएस एडीजीपी सशस्त्र पुलिस जो कि आयोजन के अध्यक्ष भी हैं ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं और विभिन्न कर्तव्य सौंपे हैं।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top