जम्मू, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । शनिवार को 7 राज्यो की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव के नतीजों के बाद प्रदेश कांग्रेस के नेता गदगद है, जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व जम्मू नगर निगम के पूर्व चेयरमैन सतीश शर्मा ने आरएसपूरा जम्मू साउथ विधानसभा के बावलियाना में ओबीसी की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा है कि 13 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा महज 2 पर सिमट गई बाकी 10 पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जीते जबकि 1 पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई है, उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद उप चुनाव में भाजपा को मिली करारी हार यह दर्शाती है कि ये भाजपा के अहंकार की हार है, उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से देश मे महंगाई लगातार बढ़ रही है उससे गृहणियों को रोसोइ चलाना मुश्किल हो गया है, बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है पढ़े लिखे युवा नोैकरी के लिए भटक रहे है पर उन्हें रोजगार नही मिल रहा और यह सब हो रहा है केंद्र सरकार की गलत नीतियों से, सतीश शर्मा ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सरकार बनते ही, जम्मू कश्मीर के लोगो को बिजली, पानी, में बहुत बड़ी राहत दी जाएगी आैर इसके साथ ही सरकारी दुकानों पर मिलने वाले राशन को भी बढ़ाया जाएगा ताकि गरीब जनता 2 समय का खाना आराम से खा सके। इस मौके पर जम्मू कश्मीर कांग्रेस ओबीसी विभाग के वर्किंग चेयरमैन संदीप डोगरा, सरपंच समशेर सिंह शेरी, सुखविंदर सिंह, शालू वर्मा, ओर मंजू मट्टू के अलावा क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta / Balwan Singh