
जम्मू, 5 मार्च (Udaipur Kiran) । असाधारण वक्तृत्व कौशल का प्रदर्शन करते हुए जम्मू क्लस्टर विश्वविद्यालय के छात्रों ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ स्थित मेवाड़ विश्वविद्यालय में आयोजित प्रतिष्ठित अखिल भारतीय श्री नंदलाल गड़िया मेमोरियल वाद-विवाद – 2025 में दूसरा स्थान हासिल किया। देश भर के शीर्ष विश्वविद्यालयों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए टीम के शानदार प्रदर्शन ने विश्वविद्यालय के वाद-विवाद इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ।
डीन छात्र कल्याण के नेतृत्व और सहायक डीन मोहम्मद अशरफ के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय वाद-विवाद टीम में मनमीत कौर, आकारीदा महाजन, सुनेहा शर्मा और भूमिका शर्मा शामिल थीं। अंग्रेजी श्रेणी में प्रतिस्पर्धा करने वाली विजेता जोड़ी, मनमीत कौर और आकारीदा महाजन ने अपनी बौद्धिक गहराई, प्रेरक तर्कों और वाक्पटुता से निर्णायकों को प्रभावित किया और उपविजेता ट्रॉफी हासिल की। टीम को बधाई देते हुए प्रोफेसर के.एस. चंद्रशेखर, कुलपति ने उनकी उपलब्धि को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और पाठ्येतर उत्कृष्टता का प्रमाण बताया। अंकुर महाजन, रजिस्ट्रार ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में इस जीत के महत्व पर जोर दिया तथा छात्रों के आत्मविश्वास और प्रतिबद्धता को उजागर किया।
डीन छात्र कल्याण प्रोफेसर (डॉ.) राज श्री धर ने टीम के समर्पण की सराहना की और बौद्धिक उत्कृष्टता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दोहराया। यह उपलब्धि जम्मू के क्लस्टर विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और प्रतिस्पर्धी उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में प्रतिष्ठा को मजबूत करती है तथा छात्रों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर सफलता के लिए लक्ष्य बनाने के लिए प्रेरित करती है।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
