Jammu & Kashmir

जम्मू केन्द्रीय विश्वविद्यालय ने सप्त-सिंधु क्षेत्र पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया

जम्मू, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । जम्मू केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव जैन के गतिशील नेतृत्व में तुलनात्मक धर्म एवं सभ्यता केन्द्र (सीसीआरसी) ने विश्वविद्यालय के ब्रिगेडियर राजिंदर सिंह सभागार में सप्त-सिंधु क्षेत्र की भू-सांस्कृतिक पहचान (भारतीय साहित्यिक स्रोतों के आधार पर) विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया। सम्मेलन में पूरे भारत के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के तीस से अधिक शोधकर्ताओं ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए।

उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता जम्मू केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव जैन ने की। हिमाचल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने मुख्य भाषण दिया। उन्होंने सप्त-सिंधु क्षेत्र के लगभग हर पहलू को समझाया। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरमोहिंदर सिंह बेदी ने ऋग्वेद और गुरुबानी स्रोतों के आधार पर सप्त-सिंधु क्षेत्र पर विशेष व्याख्यान दिया।

सी.सी.आर.सी. की निदेशक प्रो. निरंजना भंडारी ने सम्मेलन में आए सभी गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी संकाय सदस्यों और छात्रों को बधाई दी।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top