Jammu & Kashmir

जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय ने गांधीवादी फेलोशिप पर प्रेरक अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया

जम्मू 05 फरवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के सामाजिक कार्य विभाग ने माननीय कुलपति प्रो. संजीव जैन के मार्गदर्शन में पीरामल समूह की एक सीएसआर पहल पीरामल फाउंडेशन के सहयोग से अपने उभरते हुए सामाजिक कार्य छात्रों के लिए गांधीवादी फेलोशिप पर एक अभिविन्यास कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस परिवर्तनकारी सत्र का उद्देश्य छात्रों को महात्मा गांधी के सिद्धांतों से प्रेरित राष्ट्र निर्माण, जमीनी स्तर पर नेतृत्व और सामाजिक नवाचार के मूल्यों से परिचित कराना था।

इस सत्र में प्रतिष्ठित गांधीवादी फेलो. संतोष, शाहिद, राज किशोर और फैजान ने भाग लिया जिन्होंने ग्रामीण भारत में काम करने और प्रभावशाली सामुदायिक पहलों का नेतृत्व करने के अपने प्रत्यक्ष अनुभव साझा किए। उनके शक्तिशाली आख्यानों और वास्तविक दुनिया की अंतर्दृष्टि ने छात्रों को मंत्रमुग्ध कर दिया जिससे सामाजिक परिवर्तन के लिए उनमें गहरा जुनून पैदा हुआ। इस कार्यक्रम ने छात्रों को गांधीवादी फेलोशिप का पता लगाने और शैक्षिक विकास के क्षेत्र में समुदाय के साथ अपने भविष्य के जुड़ाव की कल्पना करने का एक अनूठा अवसर प्रदान किया। कार्यक्रम का समापन विभागाध्यक्ष डॉ. नैन्सी मेंगी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ जिसमें गांधीवादी फेलो के अमूल्य योगदान को स्वीकार किया गया। उनके मार्गदर्शन और मार्गदर्शन ने इस अभिविन्यास को एक शानदार सफलता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी

Most Popular

To Top