जम्मू, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । डोगरी संस्था, जम्मू ने डोगरी भवन, कर्ण नगर, जम्मू में आयोजित एक साधारण लेकिन प्रभावशाली समारोह में 2025 के लिए डोगरी कैलेंडर जारी किया। इस वर्ष के कैलेंडर में कुंवर वियोगी, पंडित केदार नाथ शास्त्री, रोमाल सिंह भड़वाल, जितेंद्र शर्मा, शिव राम दीप और संतोष खजूरिया जैसे डोगरी भाषा के प्रतिष्ठित साहित्यकारों की प्रभावशाली तस्वीरें हैं।
इस अवसर पर बोलते हुए डोगरी संस्था के प्रधान प्रो. ललित मगोत्रा ने कहा कि संस्था पिछले चार वर्षों से डोगरी कैलेंडर प्रकाशित कर रही है और यह पांचवीं बार है जब नववर्ष कैलेंडर प्रकाशित किया जा रहा है। इसके पीछे उद्देश्य न केवल हमारे दिवंगत साहित्यकारों को श्रद्धांजलि देना है, जिन्होंने विभिन्न विधाओं में महान योगदान देकर मातृभाषा को समृद्ध बनाने में बहुत योगदान दिया है, बल्कि इस प्राचीन पुराने माध्यम के माध्यम से हमारी मातृभाषा डोगरी को बढ़ावा देना भी है। उन्होंने आगे कहा कि डोगरी कैलेंडर की खास बात यह है कि इसमें डुग्गर प्रदेश के त्योहारों की विशेष जानकारी होती है और यह डोगरों को अपनी परंपराओं से जुड़े रहने में मदद करता है। इस अवसर पर उन्होंने कैलेंडर प्रकाशित करवाने में पूरे दिल से योगदान देने वाले सभी लोगों का आभार जताया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इसी तरह की गर्मजोशी भरा सहयोग जारी रहेगा।
डोगरी संस्था जम्मू के महामंत्री राजेश्वर सिंह ‘राजू’ ने कैलेंडर प्रकाशित करने को एक सतत प्रक्रिया के रूप में अपने विचार साझा करते हुए कहा कि इस तरह के रचनात्मक प्रयास अपनी मातृभाषा को बढ़ावा देने के मूल मुद्दों को संबोधित करने में भी मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्गों, जिन्होंने हमारे लिखित साहित्य को समृद्ध किया है, उन्हें हम सभी को याद रखना चाहिए और कैलेंडर इस मामले में महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करते हैं। युवा पीढ़ी को उनके बारे में पता होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि अपनी मातृभाषा के संरक्षण और संवर्धन के लिए हमें अभिनव प्रयास करने होंगे और कैलेंडर प्रकाशित करना उनमें से एक है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपनी भाषा से प्यार है जो इस मामले में स्पष्ट है क्योंकि डोगरी कैलेंडर हमेशा सभी डोगरी प्रेमियों द्वारा सामूहिक प्रयास के रूप में प्रकाशित किया जाता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि संस्था उन सभी लोगों की सक्रिय भागीदारी के साथ मातृभाषा और क्षेत्रीय परंपराओं के लिए काम करती रहेगी, जो अपन अस्तित्व से प्यार करते हैं और भाषा और सांस्कृतिक विरासत के साझा उद्देश्य के लिए कार्य करने के लिए तैयार हैं।
कैलेंडर को डिजाइन किया है प्रसिद्ध रंगकर्मी और डोगरी कवि पवन वर्मा ने।कैलेंडर विमोचन समारोह में डोगरी संस्था के सभी पदाधिकारी, कार्यसमिति के सदस्य जिन प्रो. वीणा गुप्ता, इंद्रजीत केसर, सुशील बेगाना, अब्दुल कादिर कुंडरिया भी शामिल थे और कई साहित्यकार, साहित्य और डोगरी प्रेमियों ने भाग लिया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा