
कठुआ 25 मार्च (Udaipur Kiran) । नेशनल कांफ्रेंस द्वारा हाल ही में पार्टी के युवा विंग की कमान तेजेंद्र पाल सिंह अमन को सौंपे जाने पर कठुआ में कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया।
कठुआ मे आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अजीत कुमार शर्मा के अलावा अन्य कार्यकर्ताओं ने तेजिंदर सिंह का फूल मालाओं से स्वागत किया। वहीं सिंह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर प्रदेश में नेशनल कांफ्रेंस की सरकार है और जल्द ही प्रदेश को राज्य का दर्जा भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि युवा मजबूती के साथ संगठन को आगे लेकर जाएं। उन्होंने यकीन दिलाया कि युवाओं के उत्थान को लेकर पार्टी हर संभव प्रयास भी करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
