Jammu & Kashmir

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अलगाववादियों पर जारी कार्रवाई के तहत श्रीनगर और पुलवामा में छापेमारी की

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अलगाववादियों पर जारी कार्रवाई के तहत श्रीनगर और पुलवामा में छापेमारी की

श्रीनगर, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । अलगाववादी तत्वों पर जारी कार्रवाई के तहत जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज एक मामले के सिलसिले में श्रीनगर और पुलवामा जिलों में छापेमारी की।

तहरीक-ए-हुर्रियत के सदस्यों बशीर अहमद भट उर्फ पीर सैफुल्लाह और मोहम्मद अशरफ लाया के घरों पर छापेमारी की गई। तहरीक-ए-हुर्रियत की सह-स्थापना दिवंगत सैयद अली गिलानी ने की थी।

पुलिस ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी और आतंकवादी पारिस्थितिकी तंत्र के अवशेषों को खत्म करने के प्रयासों के तहत छापेमारी की गई।

श्रीनगर पुलिस ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी कोर्ट श्रीनगर से तलाशी वारंट प्राप्त करने के बाद प्रतिबंधित संगठनों से संबंधित यूएपीए के तहत 2024 में दर्ज एक मामले में तलाशी ली। कार्यकारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की गई तलाशी पुलिस स्टेशन राजबाग में यूएपीए की धारा 10 और 13 के तहत दर्ज एक जांच का हिस्सा थी। यह तलाशी तहरीक-ए-हुर्रियत के सदस्य पीर सैफुल्लाह के जदूरा पुलवामा – वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद है और रावलपोरा में रह रहा है – और मोहम्मद अशरफ लाया, मूल रूप से जामिया बारामुला से है और वर्तमान में ओल्ड बरजुल्ला में रह रहा है। पुलिस ने कहा कि तलाशी के दौरान सैफुल्लाह के घर से तत्काल मामले की जांच से संबंधित किताबें, लेटर हेड, पर्चे और पत्र सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है और उन्हें उचित कानूनी प्रक्रियाओं के अनुसार मजिस्ट्रेट और स्वतंत्र गवाह की मौजूदगी में जब्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है। यह छापेमारी ऐसे समय में की गई है जब पिछले कुछ हफ्तों में 11 अलगाववादी संगठनों ने हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से नाता तोड़ लिया है। हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से अलग होने वाले संगठनों में जम्मू कश्मीर इस्लामिक पॉलिटिकल पार्टी, जम्मू और कश्मीर मुस्लिम डेमोक्रेटिक लीग और कश्मीर फ्रीडम फ्रंट शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top