कठुआ, 30 सितंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू कश्मीर में तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के बीच बढ़ती आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ-साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। कठुआ शहर सहित ग्रामीण और पहाड़ी क्षेत्रों में पुलिस सहित सुरक्षाबलों की चौकसी बढ़ाई गई है। विशेष तौर पर बिलावर तहसील के प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाई गई है। इसी के साथ-साथ सुरक्षाबल हवाई मार्ग से भी पैनी नजर बनाए हुए हैं।
जिला में तमाम आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। वहीं कठुआ के हटली मोड क्षेत्र में एक विशेष नाका लगाया गया जहां पर आने-जाने वाहनों को जांच की जा रही है। गौरतलब हो के बीते शनिवार को जिला कठुआ की पहाड़ी तहसील बिलावर के कोग गांव में आतंकवादी हमला हुआ जिसमें जम्मू कश्मीर पुलिस का एक जवान बलिदान हुआ और एक डीएसपी घायल हुआ था। हालांकि आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि अभी तक आधिकारिक तौर पर नहीं हुई है। वही चुनाव को सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षाबल लगातार हवाई गश्त कर रहा है ताकि तीसरे और अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्वक ढंग से करवाया जाए। जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्सेस बीएसएफ सीआरपीएफ एसएसबी सहित कई अन्य टुकड़िया तैनात की गई हैं
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया