अयोध्या, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला एवं हनुमानगढ़ी मंदिर में हनुमंत लला का दर्शन पूजन किया। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचने पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा मन्दिर के पुजारी ने रामनामा पहनाकर स्वागत किया।
हनुमानगढ़ी मंदिर में महंत ज्ञानदास के शिष्य पुजारी हेमंत दास ने उन्हें हनुमान जी का चित्र भेंट किया।श्री सिन्हा दोपहर बाद पड़ोसी जनपद के एक समारोह में सम्मिलित होने के बाद अयोध्या पहुंचें और दर्शोपरांत बाल्मीकि हवाई अड्डे से वापस चले गए।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय