Jammu & Kashmir

जम्मू-कश्मीर विधानसभा ने बजट सत्र के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, अन्य पूर्व सांसदों और विधायकों को दी श्रद्धांजलि

जम्मू, 03 मार्च (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर विधानसभा ने आज बजट सत्र में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, अन्य पूर्व सांसदों और विधायकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई जिनका पिछले सत्र के बाद निधन हो गया।

श्रद्धांजलि के दौरान अध्यक्ष ने देश की अर्थव्यवस्था को आकार देने में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के योगदान को याद किया। उन्होंने उन्हें एक राजनेता के रूप में याद किया जिनका इस राष्ट्र के लिए योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।

अध्यक्ष ने पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री, सैयद गुलाम हुसैन गिलानी, शमशेर सिंह मन्हास, पूर्व विधायक गुलाम हसन पर्रे और चौधरी पैरा सिंह को भी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

श्रद्धांजलि सभा के दौरान विधायक मुबारक गुल, शाम लाल शर्मा, डॉ. नरिंदर सिंह, डॉ. बशीर अहमद शाह वीरी, गुलाम अहमद मीर, मोहम्मद यूसुफ तारिगामी, अब्दुल मजीद लारमी, मोहम्मद रफीक नाइकू, विक्रम रंधावा, निजामुद्दीन भट, सतीश कुमार शर्मा और इफ्तिखार अहमद ने भी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और पिछले सत्र के बाद से दिवंगत हुए अन्य पूर्व सांसदों और विधायकों को श्रद्धांजलि दी।

अध्यक्ष और सदन के सदस्यों ने उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन भी रखा।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top