Jammu & Kashmir

जम्मू-कश्मीर सरकार ने 6 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण के आदेश दिए

जम्मू, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर सरकार ने तत्काल प्रभाव से 6 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण और नियुक्ति का आदेश दिया है।

आदेश के अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग में नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे शांतमनु को स्थानांतरित कर उच्च शिक्षा विभाग के वित्तीय आयुक्त (अपर मुख्य सचिव) के पद पर तैनात किया गया है जिससे आईएएस डॉ. रश्मि सिंह को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। शांतमनु प्रशासनिक सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी के पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे जिससे आईएएस संतोष डी. वैद्य को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया जाएगा।

शैलेन्द्र कुमार आईएएस प्रमुख सचिव, कृषि उत्पादन विभाग और अपने कर्तव्यों के अलावा 01.01.2025 से प्रशासनिक सचिव, पुष्पकृषि, उद्यान एवं उद्यान विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।

संजीव वर्मा आईएएस आयुक्त/सचिव सामान्य प्रशासन विभाग को स्थानांतरित कर सरकार के आयुक्त/सचिव समाज कल्याण विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थापन आदेश की प्रतीक्षा कर रहे आईएएस एम. राजू को आयुक्त/सचिव सामान्य प्रशासन विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है। वह अगले आदेश तक सूचना विभाग के प्रशासनिक सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।

शीतल नंदा आईएएस आयुक्त/सचिव समाज कल्याण विभाग को स्थानांतरित कर सरकार के वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण विभाग में आयुक्त/सचिव के पद पर तैनात किया गया है जिससे आईएएस शैलेन्द्र कुमार को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

रेहाना बतुल आईएएस सचिव सरकार सूचना विभाग को स्थानांतरित कर निदेशक, जम्मू और कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड रूरल डेवलपमेंट के पद पर तैनात किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top