Jammu & Kashmir

जम्मू-कश्मीर सरकार ने आईएएस अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति के आदेश दिए

जतिन किशोर आईएएस (एजीएमयूटी2020) उपराज्यपाल सचिवालय में अतिरिक्त सचिव जो जम्मू-कश्मीर में सूचना निदेशक के पद का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं को गंदरबल का उपायुक्त नियुक्त किया गया है।

शिशिर गुप्ता आईएएस (एजीएमयूटी2020) अतिरिक्त उपायुक्त जम्मू को शोपियां का उपायुक्त नियुक्त किया गया है। उनकी जगह मोहम्मद शाहिद सलीम डार जेकेएएस को नियुक्त किया गया है जो आगे की नियुक्ति के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को रिपोर्ट करेंगे।

नीतीश राजोरा आईएएस (एजीएमयूटी2021), सब डिविजनल मजिस्ट्रेट, जम्मू (उत्तर) को स्थानांतरित कर सूचना निदेशक जम्मू-कश्मीर के पद पर तैनात किया गया है। राकेश कुमार, आईएएस (एजीएमयूटी2021) सब डिविजनल मजिस्ट्रेट हीरानगर को स्थानांतरित कर अतिरिक्त उपायुक्त जम्मू के पद पर तैनात किया गया है। शुभंकर प्रत्यूष पाठक, आईएएस (एजीएमयूटी2022) सब डिविजनल मजिस्ट्रेट अखनूर जम्मू को उप डिविजनल मजिस्ट्रेट उरी बारामुल्ला के पद पर स्थानांतरित कर तैनात किया गया है। उनका स्थान जाविद अहमद राथर जेकेएएस लेंगे जो आगे की नियुक्ति के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को रिपोर्ट करेंगे।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top