Jammu & Kashmir

जम्मू-कश्मीर सरकार ने इंजीनियर राशिद के भाई के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के अनुरोध को स्वीकार किया

श्रीनगर, 05 सितंबर हि.स.। जम्मू-कश्मीर सरकार ने इंजीनियर राशिद के भाई के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के आवेदन को स्वीकार कर लिया है।

स्कूल शिक्षा विभाग ने एक आदेश में कहा कि उसने खुर्शीद अहमद शेख की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति को मंजूरी दे दी है, जो अपने पैतृक क्षेत्र मावर के एक स्कूल में कार्यरत थे।

आदेश के अनुसार खुर्शीद की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति 01 सितंबर, 2024 से प्रभावी है।

खुर्शीद के लंगेट क्षेत्र से एआईपी के उम्मीदवार होने की संभावना है। इस क्षेत्र में उनका सीधा मुकाबला पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार इरफान पंडितपुरी से होगा।

बता दें कि राशिद ने 2008 और 2014 में लंगेट क्षेत्र जीता था, वहीं इरफान ने 2020 के जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनावों में एआईपी उम्मीदवार को प्रभावशाली अंतर से हराया था।

(Udaipur Kiran) / RADHA PANDITA

Most Popular

To Top