HEADLINES

दिल्ली में वायु प्रदूषण के बीच जामिया और जेएनयू ने कक्षाएं ऑनलाइन शुरू कीं

ऑनलाइन कक्षा का प्रतिकात्मक चित्र

नई दिल्ली, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली में वायु प्रदूषण के बीच जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने अपने छात्रों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए सभी कक्षाओं को ऑनलाइन मोड में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है।

जेएमआई कुलसचिव प्रो. मोहम्मद महताब आलम रिजवी की ओर से मंगलवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) खतरनाक रूप से उच्च स्तर पर पहुंच गया है। ऐसे में 23 नवंबर तक सभी कक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी। नियमित रूप से फिजिकल मोड में कक्षाएं सोमवार 25 नवंबर से फिर शुरू होंगी। हालांकि, परीक्षाओं और साक्षात्कारों का कार्यक्रम अपरिवर्तित रहेगा।

इसी तरह, जेएनयू ने वायु गुणवत्ता संबंधी चिंताओं के कारण 22 नवंबर तक ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखने का फैसला किया है। रजिस्ट्रार प्रो. रविकेश द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि दिल्ली और एनसीआर में गंभीर वायु प्रदूषण और खतरनाक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के स्तर को देखते हुए और छात्रों के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए विश्वविद्यालय ने 22 नवंबर तक ऑनलाइन मोड में कक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top