
मुरादाबाद, 25 मई (Udaipur Kiran) । संभल की भूमि पर एकता को तोड़ने का सबसे बड़ा जिम्मेदार अगर कोई है तो वह बर्क परिवार है। इस परिवार ने कट्टरवाद को जन्म दिया है, युवाओं को भड़काने का काम किया, हिंदू मुस्लिम दंगे कराने का काम किया है। संभल में जो दंगा हुआ उसके जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ सांसद जियाउर्रहमान बर्क हैं। उनको सलाखों के पीछे होना चाहिए।
यह बातें भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने रविवार को संभाल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। जमाल सिद्दीकी ने कहा कि सांसद बर्क ने सिर्फ संभल को बदनाम करने का काम नहीं किया, उन्होंने इस्लाम को भी बदनाम करने का काम किया है। वह इस्लाम जो एकता का संदेश देता है, भाईचारे का संदेश देता है। इस्लाम जिसमें कहा गया है नकुम देनेकुम बलिया दिन आपका दीन आपको मुबारक हमारा दीन हमें मुबारक हम सब अपने दीन पर चलें। उन्होंने दीन में दंगे लगाने का काम किया है। इसके लिए उन्हें जरूर सजा मिलेगी।
आप जहां-जहां जांच करेंगे वहां-वहां बर्क का जो परिवार है वह देशद्रोह, चोरी, डकैती, बदमाशी, लूट, दंगे कराने का काम कर रहा है। ऐसे लोगों को तत्काल सजा देने का काम करना चाहिए।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
