Bihar

सुगौली में जलसा-ए-दस्तारबंदी का आयोजन,दर्जनो बच्चे बने हाफिज ए कुरान

जलसा ए दस्तारबंदी में शामिल छात्र

पूर्वी चंपारण,09 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले के सुगौली प्रखंड क्षेत्र के चीनी मिल के समीप स्थित जामिया अरबिया मिल मदरसा में रविवार को जलसा-ए- दस्तारबंदी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर करीब एक दर्जन से अधिक बच्चे हाफिज-ए-कुरान बने।जिन्हे धूमधाम से पगड़ी बंधा गया।बताया गया कि इन सभी बच्चो ने कारी रेहान साहब से तालिम हासिल कर कुरान को मुकम्मल किए और हाफिजे कुरान बने है। जिनमें हाफिज कैफ,हाफिज जुबेर,हाफिज शहजादा, हाफिज ताहा, हाफिज साद,हाफिज अफजल,हाफिज तौकीर, हाफिज जबीहुल्लाह,हाफिज हयातुल्लाह, हाफिज हैदर,हाफिज मिस्बाहुल हक, हाफिज जाकिर, हाफिज अबु बकर,हाफिज अख्तर हुसैन,हाफिज मकबुल शामिल है।मौके पर उस्ताद कारी रेहान,राही साहब,सदर मदरिस मुफ्ती मुजीबुर रहमान साहब कासीम,सदर जामिया शौख मुजीबुर रहमान साहब,सेक्रेटरी डॉ अनवारुल हक साहब।

कार्यक्रम को संबोधित करते अतिथियो ने कहा कि हाफिज की उपाधि एक विशेष वरदान है,जो अल्लाह अपने चुने हुए बंदों को प्रदान करते हैं।इन लोगो ने सभी हाफिजों के उज्जवल भविष्य के लिए दुआएं की और इस्लाम के शांतिपूर्ण संदेश पर भी प्रकाश डाला।कहा कि इस्लाम समाज के हर वर्ग के अधिकारों की रक्षा करता है और इन अधिकारों की रक्षा को ही इबादत का दर्जा दिया गया है। कहा कि इस्लाम में जान,माल,इज्जत,धर्म और वंश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कारी मुफ्ती मुजीबुर्रहमान कासमी ने की।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top