Uttar Pradesh

विकास कार्यों को कराने में जालौन प्रथम, झांसी द्वितीय स्थान पर

समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त फटकार लगाते हुए

झांसी, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । मण्डलायुक्त विमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में झांसी, जालौन एवं ललितपुर जनपदों की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें मण्डलायुक्त ने विकास कार्यो की प्रगति जानते हुए जालौन को प्रथम एवं जनपद झांसी को द्वितीय स्थान दिया। जालौन और झांसी के अधिकारियों की मण्डलायुक्त ने प्रशंसा की।

मण्डलायुक्त ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि शिकायतों के निस्तारण में क्षेत्र में तैनात अधिकारियों की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। मण्डलीय एवं जिला स्तरीय अधिकारी नियमित रुप से प्रातः दस से बारह बजे तक कार्यालय में अनिवार्य रुप से उपस्थित होकर जनसमस्याओं का निराकरण करें।

उन्होंने कहा कि कार्यालयों में कार्मिकों की ससमय उपस्थिति के लिए प्रत्येक कार्यालय में बायोमैट्रिक मशीन स्थापित करायी जायें। विभागीय कार्यालयों में तैनात सभी कार्मिक कार्यालय में आने एवं जाने सम्बन्धी उपस्थिति बायोमैट्रिक मशीन पर दर्ज करायें।

आगे कहा कि परिवहन विभाग में बिचैलियों की भूमिका पर पूर्णरुप से अंकुश लगायें। निरीक्षण में कार्यालय में बिचैलियों की विभागीय पत्रावलियों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की संलिप्तता पाये जाने पर अधिकारी एवं कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top