जालौन, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में सरकार की महत्वपूर्ण परियोजनाओं की ऑनलाइन मॉनीटरिंग में जालौन जनपद को जून माह में प्रथम स्थान मिला है। विभागीय कार्यों, परियोजनाओं व योजनाओं को धरातल पर उतराने में आगे निकले जालौन जिले के अधिकारियों ने खुशी जाहिर की है।
जालौन के अपर जिलाधिकारी संजय कुमार ने इस सूचना पर खुशी जाहिर की और कहा कि जनपद में मुख्य रूप से राजस्व, विकास, खाद्य रसद, भूतत्व एवं खनिकर्म, नगर विकास, आबकारी, स्टाम्प, चिकित्सा स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास, समाज कल्याण, पशुधन, शिक्षा पर कार्य किया जा रहा है। यही कारण है कि जालौन जून माह में प्रथम स्थान पर आ गया है।
बता दें कि जालौन के प्रथम स्थान पर आने के बाद दूसरे स्थान पर महाराजगंज जनपद, तीसरे स्थान पर मुज़फ़्फ़रनगर, चौथे स्थान पर हरदोई तथा पांचवे स्थान पर लखीमपुर खीरी जनपद ने स्थान बनाया है।
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा