CRIME

जालाैन: महिला का शव खेत में मिला

आत्महत्या

जालौन, 03 सितम्बर (Udaipur Kiran) । कालपी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उसरगांव में मंगलवार को एक विवाहिता का शव खेत में पड़ा मिला। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पूरा मामला उसरगांव का है, जहां पर मगंलवार को खेत में एक महिला का शव पड़ा मिला। उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। महिला का शव मिलने की खबर पर पूरे गांव में अफरा—तफरी मच गयी। घटनास्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गये। ग्रामीणों ने दुष्कर्म के बाद हत्या आशंका जताई है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्षेत्राधिकारी देवेंद्र पचौरी ने बताया कि शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस पर पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची और घटनास्थल की जांच पड़ताल में जुट गई हैं।​ फिलहाल महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top