Uttar Pradesh

जल शक्ति मंत्री ने किया पहुंज बांध का औचक निरीक्षण, ली जल भण्डारण की जानकारी

जल सहेलियों को सम्मानित करते जलशक्ति मंत्री

ग्राम सिमरावारी में जल संरक्षण के उत्कृष्ट कार्य पर जल सहेलियों को किया सम्मानित

झांसी, 30 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जनपद में स्थित पहुंज बांध का औचक निरीक्षण किया और जल भंडारण की जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता बेतवा नहर प्रखंड उमेश कुमार ने बताया कि वर्ष 1911 में बने इस बांध की क्षमता 25 मिलियन क्यूबिक मीटर है। इस बांध से निकली पहुंज नहर प्रणाली की कुल लम्बाई 42 किमी है, जिससे 3200 हेक्टेयर क्षेत्र में रबी फसल की सिंचाई की जाती है एवं 5 एमसीएम पानी झांसी शहर को पेयजल के लिए उपलब्ध कराया जाता है। पहुंज बंध में पानी की कमी को पूरा करने के लिए 15 किमी ऊपर डोंगरी बांध निर्मित है, जिसकी कुल क्षमता 13 एमसीएम है। इन बांधों से सिंचाई एवं पेयजल के मत्स्य पालन भी किया जाता है। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मौके पर बांध का निरीक्षण करते हुए जल भंडारण की जानकारी ली।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए की किसानों को रबी फसल में पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया जाए। मंत्री ने सर्किट हाउस में प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात में विकास खंड बबीना के ग्राम सिमरावारी में जल संरक्षण के उत्कृष्ट कार्य पर कार्य कर रही जल सहेलियों को उनके द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की, अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेने का सुझाव दिया। मंत्री द्वारा इस मौके पर परमार्थ समाजसेवी संस्थान की 13 जल सहेलियों को शाल उड़ाकर सम्मान किया और संवाद करते हुए इसी तत्परता और लगन से आगे भी कार्य करने का सुझाव दिया। मंत्री ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान गुलारा पेयजल योजना के अंतर्गत ग्राम सुल्तानपुरा का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि सभी योजनाओं को अनुबन्धित समय में पूर्ण कर जनोपयोगी बनाना सुनिश्चित करें, उक्त योजनाओं के कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी न बरती जाये साथ ही कार्यों को उचित गुणवत्ता से कराया जायें। पेयजल से जुड़ी परियोजनाओं एवं कार्यो को किसी भी स्तर पर लम्बित न रखा जाये। जल संयोजन घर के अंदर लगाया जाये।

इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि गांव में सार्वजनिक भवन, पंचायत भवन, विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र सहित अन्य भवनों में भी जल संयोजन लगाया जाए। अधिशासी अभियन्त जल निगम रणविजय सिंह ने कि जनपद झांसी में 10 नग ग्राम समूह पेयजल योजनायें निर्माणाधीन है। निर्माणाधीन समस्त परियोजनाएं लगभग अपनी कार्य पूर्ति पर हैं। इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत पवन गौतम, विधायक सदर रवि शर्मा, एमएलसी रमा निरंजन, जिलाधिकारी अविनाश कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top