लखनऊ, 20 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने सहायक अभियन्ताओं के पदस्थापन के दौरान कहा कि कृषक हमारे अन्न दाता हैं। उन्हें समय से सुनिश्चित सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता में है। पदस्थापन प्रक्रिया के अंर्तगत प्रोन्नति के फलस्वरूप रिक्त हुये पदों पर ग्यारह सहायक अभियन्ताओं के पदस्थापन किया गया।
उन्होंने कहा कि लघु सिंचाई विभाग के ग्यारह सहायक अभियन्ताओं के विभिन्न रिक्त जनपदों में पदस्थीकरण किया जा रहा हैं। उनसे ईमानदारी से कार्य करने की उम्मीद कर रहा हूं। साथ ही कृषकों तक कार्य का लाभ पहुंचाने की दिशा में मेहनत करने एवं उनके आय में बढ़ोत्तरी के लिए कार्य करने का आह्वाहन करते है।
प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने इस अवसर पर अपने विचार रखें। उन्होंने कहा कि भूजल स्तर में बढ़ोत्तरी के लिए विभाग द्वारा वर्षा जल संचयन व संरक्षण की दिशा में कार्य होना है। सरकार की मंशा के अनुरूप योजनाओं पर प्रदत्त अनुदान का लाभ किसानों तक समय अवधि में पहुंचाने की विशेष आवश्यकता है। कार्यक्रम में उपस्थित सहायक अभियन्ताओं ने पारदर्शी प्रक्रिया से पदस्थीकरण की कार्यवाही पर हर्ष व्यक्त किया।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र