HimachalPradesh

अधीक्षण अभियंता के आवास को अन्य अधिकारी को दिए जाने को लेकर जल शक्ति विभाग इंजीनियर्स एसोसिएशन भड़की

धर्मशाला, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जल शक्ति विभाग इंजीनियरस एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश नॉर्थ जोन धर्मशाला ने अधीक्षण अभियंता के आवास को एक आईएएस अधिकारी को आबंटन पर सवाल उठाए हैं। बुधवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज व्यास ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जनरल पुल के पिछले 32 वर्षों से अधीक्षण अभियंता रहते आये हैं, जबकि इस बार अधिकारी के रहते हुए भी अन्य अधिकारी को जिला प्रशासन की ओर से जारी कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि इससे विभाग व अभियंता भी काफी परेशान हुए हैं। इसमें पैनल रेंट को लेकर भी नोटिस दिया गया है। अध्यक्ष ने कहा कि जल शक्ति विभाग के साथ इस तरह का व्यवहार कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से भी शिकायत करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर तीन बार डीसी से मिल चुके हैं। अब केस को एसडीएम कोर्ट में लगा दिया गया है। इसमें अब दो लाख छह हजार का पैनल रेंट लगा दिया गया है। पिछले तीन चार माह से इसे लेकर विवाद चल रहा है। जेएडी के नियमों के तहत सीनियर अधिकारी की बजाय जूनियर को अलॉट किया जा रहा है। अधिकारी की रिटायरमेंट के दौरान ही आवास को खाली करवाने की प्रक्रिया चलाई गई है।

उन्होंने कहा कि 24 घंटे सेवाएं देने पर भी इस तरह का व्यवहार निदंनीय है। उन्होंने कहा कि सीएम ने भी इस मामले में यथास्थिति बनाये रखने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर पीडब्ल्यूडी व बिजली बोर्ड अभियंताओं को शामिल करके आंदोलन को उग्र करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। इस अवसर पर इंजीनियर संजय ठाकुर, अनिल वर्मा, श्रवण ठाकुर, सुमित विमल कटोच, राहुल धीमान, अनीश ठाकुर, अमित डोगर, संजय आचार्य, विवेक ठाकुर, नितिन चंद्र, पंकज चौधरी, मुनीश कुमार, सारती शर्मा, अभिषेक भाटिया, दीपक, संदीप गुलेरिया, राजेश शर्मा, रमनीक सूद, मुकेश शर्मा व अमन नाग उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top