Uttrakhand

जल जीवन मिशन : सीडीओ बाेले- गुणवत्तायुक्त जल की आपूर्ति की जाए, जलापूर्ति में न हाे काेई समस्या 

आकांक्षा कोंडे निरीक्षण करती हुई

हरिद्वार, 04 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) आकांक्षा कोण्डे ने जल जीवन मिशन के तहत निर्मित जमालपुर कलां पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्हाेंने निर्देश दिए कि योजनांतर्गत गुणवत्तायुक्त पेयजल की आपूर्ति की जाए। पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पेयजल आपूर्ति एवं लाइन में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उसे तत्काल दूर करने के लिए टीम तैनात की जाए तथा टीम का संपर्क नंबर भी सार्वजनिक किया जाए। जनपद के सभी पम्प हाउस की पेयजल गुणवत्ता का तुलनात्मक चार्ट उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने निर्मित पेयजल टैंकों से पानी की आपूर्ति के बारे में ग्रामवासियों तथा ग्राम प्रधान से जानकारी भी ली।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइप पेयजल योजना के डब्ल्यूटीपी, इंटेकवेल, सीडब्ल्यूआर, क्लियर वाटर राइजिंगमेन, वितरण प्रणाली, हाउस कनेक्शन और जमालपुर कला के पूर्ण ले-आउट आदि की समीक्षा की।

जल निगम के अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि 500 तथा 4500 किलो लीटर क्षमता के दो टैंक बनाए गए हैं। इनसे पांच हजार परिवारों को पेयजल आपूर्ति की जा रही है। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता सिविल राजेश कुमार गुप्ता, अधिशासी अभियंता ईएनएम चारु अग्रवाल, एई भूपेंद्र सिंह फर्स्वाण, कांट्रेक्टर सौरभ गोयल, ग्राम प्रधान हरेंद्र सिंह, पीवीडीओ इंदु बाला, वार्ड मेंबर शाहनवाज शाह आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top