कटिहार, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. आरके सोहाने ने कृषि विज्ञान केंद्र कटिहार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की स्थलीय समीक्षा की। उन्होंने फलका प्रखंड के भंगहा गांव में मंगलवार को केला की फसल का निरीक्षण किया और किसानों के साथ पनामा विल्ट की रोकथाम पर चर्चा की।
इसके बाद वे बखरी गांव पहुंचे जहां उन्होंने प्राकृतिक खेती के प्लॉट का निरीक्षण किया। इसके बाद वे कोढा प्रखंड के मूसापुर गांव में जल जीवन हरियाली कार्यक्रम अंतर्गत जीरो टिलेज द्वारा गेहूं की एचडी-2967 किस्म की रोपाई का निरीक्षण किया।
डॉ. सोहाने ने कहा कि जल जीवन हरियाली कार्यक्रम से किसानों को बहुत लाभ हो रहा है। इस कार्यक्रम के तहत किसानों को जीरो टिलेज, मिश्रित फसलें, और प्राकृतिक खेती के तरीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
कटिहार कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. कुमारी शारदा, कृषि वैज्ञानिक डॉ. सुशील कुमार सिंह, डॉ. पंकज कुमार एवं बीसा समस्तीपुर के हब कोडिनेटर सुबयान दास ने भी इस अवसर पर अपने विचार साझा किए।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह