Uttar Pradesh

विधायक नीलकंठ तिवारी के वार्ड प्रवास कार्यक्रम में शामिल हुए जयवीर सिंह,सांसद नीरज शेखर

विधायक नीलकंठ तिवारी के वार्ड प्रवास कार्यक्रम में मंत्री जयवीर सिंह,सांसद नीरज शेखर: फोटो बच्चा गुप्ता
विधायक नीलकंठ तिवारी के वार्ड प्रवास कार्यक्रम में मंत्री जयवीर सिंह,सांसद नीरज शेखर: फोटो बच्चा गुप्ता

– दशाश्वमेध काम्प्लेक्स परिसर में सफ़ाई अभियान में श्रमदान कर स्वच्छता का दिया संदेश, विधायक के प्रयास को सराहा

वाराणसी,05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी के 75 दिवसीय प्रवास कार्यक्रम में 63वां दिन खास बन गया। गुरूवार को विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने दक्षिणी विधानसभा के काशी विश्वनाथ मण्डल दशाश्वमेध वार्ड में प्रवास किया। इसमें प्रदेश के पर्यटन और वाराणसी के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने भी उत्साह के साथ भागीदारी की।

तीनों नेताओं के साथ भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दशाश्वमेध क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। नेताओं ने झाड़ू लेकर सफाई की। इस दौरान कई जगह पर एकत्रित कूड़े का निस्तारण कराया तथा मौक़े पर उपस्थित नगर निगम के कर्मचारियों को चेताया कि क्षेत्र के किसी भी कोने में कूड़ा इकट्ठा नहीं होना चाहिए। विधायक नीलकंठ तिवारी ने स्थानीय नागरिकों से स्वच्छता बरकरार रखने के लिए सहयोग की अपील की। तीनों नेताओं के क्षेत्र में भ्रमण के दौरान जो भी कोई समस्या जैसे सीवर, नाली आदि दिखी निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। तीनों नेता स्थानीय नागरिकों से मिलते रहे। जनसंपर्क के दौरान विधायक ने वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन प्राप्त किया। भ्रमण कार्यक्रम के बाद दशाश्वमेध स्थित चितरंजन पार्क में एक पेड़ माँ के नाम अभियान में 11 पौधे रोपित किए गए। विधायक नीलकंठ तिवारी ने बताया कि प्रवास कार्यक्रम के दौरान अब तक क़रीब 1000 से अधिक पौधों का रोपण किया गया।

चाय के दुकान पर लगी चौपाल

डॉ नीलकंठ तिवारी ने प्रवास कार्यक्रम में दशाश्वमेध वार्ड में स्थित एक चाय की दूकान पर चौपाल लगाई। और लोगों की समस्याओं को सुना । इस दौरान पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, सांसद नीरज शेखर भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने विधायक के प्रवास कार्यक्रम की जमकर सराहना की।

मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि इस तरह के अनोखे कार्यक्रम के आयोजन से जागरूकता तेज़ी से बढ़ती है और जनता की समस्याओं का निराकरण भी होता है। उन्होंने बताया कि कई जगहों पर इस प्रवास कार्यक्रम की चर्चा हो रही है, और लोग जन-जागरूकता के इस मुहिम का अनुसरण कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि प्रवास के दौरान निगम के कर्मचारियों संग भ्रमण कर छोटी से छोटी समस्याओं को दूर करना अपने आप में अनूठी पहल है। गली, नाली, सीवर से संबंधित छोटी समस्या को समय रहते दूर कर देने से बड़ी समस्या होने की संभावना कम हो जाती है।

सांसद नीरज शेखर ने कहा की इस तरह के आयोजन से सरकार और जनता के बीच वार्ता की कड़ी मज़बूत होती है। विधायक नीलकंठ तिवारी ने सजग रहते हुए जिस तरह से 75 दिन के प्रवास का संकल्प लिया है , ऐसे प्रयास से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में उनकी परिकल्पना को साकार करने के संकल्प के साथ कार्य करना, इस कार्यक्रम को अपने आप में ही विशेष बनाता है। इस दौरान लोगों को मिस्ड कॉल के माध्यम से पार्टी की सदस्यता भी दिलायी गई। कार्यक्रम में नगर निगम, जलकल के अधिकारी,भाजपा मण्डल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र, नगर निगम के उपसभापति नरसिंह दास आदि भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top