HEADLINES

जयशंकर ने काजीरंगा के कोंहरा रेज में जीप सफारी लिया आनंद

असमः काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के कोंहरा रेज में जीप सफारी के जरिए प्राकृतिक परिवेश का आनंद लेते केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर

काजीरंगा (असम), 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के कोंहरा रेंज में आज सुबह केंद्रीय विदेशमंत्री एस जयशंकर और लगभग 50 देशों के राष्ट्रदूतों ने जीप सफारी के जरिए प्रकृति के मनोरम दृश्यों का आनंद उठाया। केंद्रीयमंत्री जयशंकर के साथ असम सरकार के कृषिमंत्री अतुल बोरा एवं स्थानीय सांसद कामाख्या प्रसाद तासा भी मौजूद रहे।उल्लेखनीय है कि एस जयशंकर एवं विदेशी राष्ट्रदूत बीती रात जोरहाट के रोरैया हवाई अड्डे पर पहुंचे। आज सुबह काजीरंगा का भ्रमण कर गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में शाम को आयोजित होने झुमुइर बिनंदिनी कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही आगामी 25 और 26 फरवरी को गुवाहाटी के खानापाड़ा में आयोजित होने वाले एडवांटेज असम 2.0 में भी हिस्सा लेंगे।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top