जोधपुर, 24 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । निकटवर्ती जैसलमेर हाइवे पर मंगलवार तडक़े तीन बजे बदमाशों ने लोरडी देजगरा गांव से पहले एक होटल पर चाय पिलाने की बात को लेकर विवाद किया। विवाद बढऩे के बाद साथियों को बुलाया और फायरिंग करवा दी, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। दस बारह राउण्ड फायरिंग हुई है। मौके पर सात आठ खाली खोखें मिले है। बदमाश भागते समय अपनी एक कार को मौके पर छोडक़र भाग गए। होटल संचालक की तरफ से केस दर्ज करवाया गया है।
झंवर थानाधिकारी मूलाराम चौधरी ने बताया कि जैसलमेर रोड लोरडी देजगरा से पहले एक होटल महादेव आई है। इसका संचालन जाट जाति का व्यक्ति करता है। मंगलवार की तडक़े तीन बजे के आस पास दो ब्रेजा कार में तीन युवक वहां पहुंचे थे। उन्होंने शोर मचाने के साथ होटल पर सो रहे व्यक्ति को चाय के लिए उठाया, तब उनके बीच में तकरार हो गई। विवाद बढऩे के बाद युवक हाईवे पर वापिस लौटे और अपने 5-7 अन्य साथियों को कॉल कर बुलाया। उनके साथी फोरच्यूनर कार लेकर पहुंचे और होटल पर विवाद करने के साथ फायरिंग करनी शुरू कर दी। थानाधिकारी मूलाराम चौधरी के अनुसार कोई हताहत नहीं हुआ है, दस बारह राउण्ड फायरिंग की गई है। मौकास्थल पर कारतूस के सात आठ खाली खोखें मिले है। बदमाश अपनी एक कार ब्रेजा कार को मौके पर छोडक़र भाग गए, जिसे पुलिस ने जब्त कर थाने में रखवाया है।
एसीपी बोरानाडा आनंदसिंह राजपुरोहित के अनुसार बदमाशों की पहचान के प्रयास किए जा रहे है। बदमाश आस पास के ग्रामीण इलाकों के रहने वाले हो सकते है। बदमाशों की तलाश के लिए जिले भर में नाकाबंदी करवाई गई है।
(Udaipur Kiran) / सतीश