HimachalPradesh

जयराम ठाकुर ने सरकार पर साधा निशाना, कहा प्रदेश में अपराध बेकाबू

Jai ram thakur

शिमला, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश में बढ़ते अपराध और पुलिस की कार्रवाई में ढिलाई को लेकर सरकार पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध लगातार बेकाबू हो चुका है और पुलिस अपने कर्तव्यों से भटककर राजनीतिक मामलों में उलझी हुई है।

जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि पुलिस को प्रदेश की सुरक्षा में लगाया जाए न कि विपक्षियों की सीआईडी जांच करने में। उन्होंने विमल नेगी के मामले का हवाला देते हुए कहा कि पुलिस ने शुरू में उनकी खोज में कोई रुचि नहीं दिखाई और परिजनों ने इनाम घोषित किया तब जाकर पुलिस सक्रिय हुई। साथ ही पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने मामले को और संदिग्ध बना दिया।

नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों का जिक्र करते हुए कहा कि नए साल में 21 हत्याएं और 14 नशे से जुड़ी मौतें हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार नशे के मामलों में कमी का झूठा दावा कर रही है, जबकि स्थिति गंभीर है।

उन्होंने मंडी में ढाबा संचालक से हुई डकैती और पुलिस की लापरवाही का भी जिक्र किया। इसके साथ ही सुंदरनगर में खालिस्तान समर्थकों के नारे लगाने का मामला उठाया और पूछा कि इन घटनाओं पर सरकार ने समय रहते कार्रवाई क्यों नहीं की।

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में बढ़ती अराजकता और अपराधों की स्थिति चिंताजनक है और सरकार को इस पर सख्त कदम उठाने होंगे

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top