HimachalPradesh

नशे के कारोबार पर जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार को घेरा

Jai ram thakur

शिमला, 27 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश में नशे के कारोबार को लेकर सुक्खू सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशे का कारोबार अपने चरम पर पहुंच चुका है और नशे के कारण लोगों की जान जा रही है। नशा माफिया पूरी तरह से बेकाबू हो चुके हैं और प्रदेश में तांडव मचा रहे हैं। हालिया घटनाओं से यह स्थिति और भी चिंताजनक हो गई है, जब पिछले एक हफ्ते में नशे के ओवर डोज के कारण तीन युवाओं की दुखद मृत्यु हो गई। हालांकि यह आंकड़ा आधिकारिक रूप से सामने आया है असली संख्या और भी बड़ी है और कई मामले सामने नहीं आ पाते हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने आज एक बयान में कहा, “यह बेहद दुख की बात है कि नशे की वजह से हमारे प्रदेश के लोग अपनी जान गवा रहे हैं। देवभूमि के युवाओं के साथ हम ऐसा नहीं होने देंगे। हमें नशे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है। सुक्खू सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और नशे के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि नशे के बड़े सौदागर और माफिया अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं जबकि सरकार पूरी तरह से इस मामले में चुप्प है। जयराम ठाकुर ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी नशे के खिलाफ सरकार का पूरा साथ देगी। हमें प्रदेश से नशे का सफाया करना होगा और नशा माफिया का साम्राज्य नष्ट करना होगा। हम विपक्ष में रहते हुए भी इस लड़ाई में सरकार के साथ खड़े हैं।”

इसके अलावा जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि सुख की सरकार के आने के बाद से प्रदेश में नशे का आतंक बेकाबू हो गया है और इसके पीछे नशा माफिया को मिल रहा राजनीतिक संरक्षण है। उन्होंने कहा, “राजनीतिक दखलअंदाजी के कारण पुलिस कई बार सही तरीके से कार्रवाई नहीं कर पाती। हाल ही में नशा माफिया, पुलिस और राजनीतिक गठजोड़ का मामला सामने आया था, लेकिन मुख्यमंत्री ने इस पर कोई स्थिति स्पष्ट नहीं की।”

जयराम ठाकुर ने सरकार से अपील की कि वह नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें और इस मुद्दे पर सरकार को किसी भी राजनीतिक दखल से बचते हुए ठोस कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा, “नशे के कारोबार से जुड़े सभी दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए और कोई भी राजनीतिक संरक्षण नहीं मिलना चाहिए।”

जयराम ठाकुर ने कांग्रेस नेताओं की आलोचना करते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अनावश्यक बयानबाजी कर खुद को कांग्रेस आलाकमान की नज़र में लाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने ऐतिहासिक तरक्की की है और उन्हें दुनिया भर में जो सम्मान मिला है, वह उनके कद को साबित करता है। कांग्रेस नेताओं को अब ऐसे बयानों से बचना चाहिए।”

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top