
शिमला, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीपीसीएल) के मुख्य अभियंता विमल नेगी की मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने बुधवार काे कहा कि इस मामले में कई गंभीर तथ्य सामने आए हैं और नेगी के लापता होने के बाद उनके परिवार ने एचपीपीसीएल के उच्च अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे।
जयराम ठाकुर ने कहा, इस प्रकार के आरोप गंभीर हैं और मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। पावर कॉरपोरेशन के कर्मचारियों ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उच्च अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। यह मामला हिमाचल प्रदेश के इतिहास में बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और गंभीर है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई द्वारा जांच करवाना बेहद जरूरी है।
इसके अलावा, जयराम ठाकुर ने प्रदेश में नशे के बढ़ते मामलों पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा, प्रदेश में नशा लगातार बढ़ रहा है और मुख्यमंत्री आंकड़ों के जरिए झूठी स्थिति प्रस्तुत कर रहे हैं। कभी कहा जाता है कि नशा 20% कम हुआ है, कभी 30% कम हुआ है, लेकिन वास्तविकता इससे कहीं अलग है। नशा पहले केवल सीमावर्ती क्षेत्रों तक सीमित था, लेकिन अब यह प्रदेश के हर कोने में फैल चुका है। नशे के ओवरडोज से प्रदेश के युवा मर रहे हैं। 2025 में ही 13 युवाओं की मौत की खबरें आई हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की, आंकड़ों की हेरफेर करने के बजाय, नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। भारतीय जनता पार्टी नशे के उन्मूलन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और हम इस मुद्दे पर सरकार के साथ खड़े हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने हिमाचल प्रदेश की बसों पर पंजाब में हो रहे हमलों की भी कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, पंजाब में हिमाचल की बसों पर हमले हो रहे हैं, जिससे लोगों में डर और असुरक्षा का माहौल है। दोनों राज्यों के बीच भाईचारे और सौहार्द को बनाए रखने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए। पंजाब के पर्यटक हिमाचल में आएं, उनका स्वागत है, लेकिन उन्हें यहां के कानूनों का भी सम्मान करना चाहिए। यह मामला गंभीर है और सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
