HimachalPradesh

जेपी नड्डा से जयराम ठाकुर ने की शिष्टाचार भेंट

जेपी नोएडा से मुलाकात  करते जयराम ठाकुर

शिमला, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से शिष्टाचार भेंट की।

इस दौरान दोनों नेताओं के बीच हिमाचल प्रदेश के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। जयराम ठाकुर ने राज्य में चल रही विकास परियोजनाओं और जनता से संबंधित प्रमुख विषयों पर राष्ट्रीय अध्यक्ष से मार्गदर्शन प्राप्त किया।

बैठक को सौहार्दपूर्ण बताते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए केंद्र सरकार से पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रदेश में लंबित परियोजनाओं के शीघ्र समाधान के लिए केंद्र सरकार सकारात्मक कदम उठाएगी।

जगत प्रकाश नड्डा ने भी हिमाचल प्रदेश के विकास को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया और कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश की जनता के हितों को सर्वोपरि रखकर कार्य कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top