HimachalPradesh

जयराम ठाकुर ने पीएमजीएसवाई के लिए केंद्र सरकार का जताया आभार

शिमला, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के शताब्दी जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के चौथे चरण में पुरानी खराब सड़कों की मेटलिंग और नई सड़कों के निर्माण को स्वीकृति देने के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया।

जयराम ठाकुर ने कहा कि यह निर्णय हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने बताया कि इस निर्णय से प्रदेशभर के ग्रामीण इलाकों की सड़कों की मरम्मत की जा सकेगी, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। विशेष रूप से आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में, जो हाल के वर्षों में सड़कों के क्षतिग्रस्त होने से प्रभावित हुए थे, इस स्वीकृति से उन्हें सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हिमाचल की भौगोलिक और प्राकृतिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार का यह निर्णय प्रदेश के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस पहल से प्रदेश में सड़क नेटवर्क और इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार होगा, जो न केवल ग्रामीण विकास को बढ़ावा देगा, बल्कि पर्यटन और स्थानीय कारोबार को भी प्रोत्साहित करेगा।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top