HimachalPradesh

जयराम ठाकुर ने ‘मन की बात’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को सराहा, संगम में किया पवित्र स्नान

संगम में पवित्र स्नान करते जय राम ठाकुर

शिमला, 23 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज शिमला से जारी एक बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम दुनिया का सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम है जिसे देशभर में लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि इस बार के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को प्रेरणा दी कि भारत को हर क्षेत्र में नेतृत्व की ओर सोचना चाहिए। प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत को विज्ञान को एक मिशन के रूप में देखना चाहिए न कि एक विषय के रूप में।

उन्होंने कहा कि भारत अंतरिक्ष, डीप-टेक, और एआई के क्षेत्र में बड़ी तरक्की कर रहा है और यह आने वाली सदी भारत की है।

नेता प्रतिपक्ष ने इस बात को भी रेखांकित किया कि इसरो ने अपना सौवां मिशन लॉन्च किय, जो भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा और सहयोग से भारत ने अंतरिक्ष अनुसंधान में कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं।

इस दौरान जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री मोदी की ‘परीक्षा पर चर्चा’ पहल को भी सराहा जो देशभर के छात्रों को परीक्षा के तनाव से मुक्ति दिलाने में मददगार साबित हुई है। उन्होंने प्रधानमंत्री की पहल को एक आत्मविश्वास से भरपूर और सकारात्मक दिशा में कदम बताया। इसके साथ ही उन्होंने फिटनेस को राष्ट्रीय शक्ति से जोड़ने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए प्रधानमंत्री के आह्वान का समर्थन किया।

इसके बाद जयराम ठाकुर ने अपनी पत्नी डॉ. साधना ठाकुर के साथ प्रयाग राज के त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया और पूजा अर्चना की। उन्होंने इस अद्भुत अनुभव को साझा करते हुए कहा कि मां गंगा की गोद में शांति, संतोष और ऊर्जा मिलती है। उन्होंने मां गंगा से समस्त मानवजाति के सुख, समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top