HEADLINES

जयराम रमेश का भाजपा पर हमला, न्यायपालिका पर भाजपा सांसदाें की टिप्पणियों की आलोचना की

JaiRam Ramesh

नई दिल्ली, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भारत के मुख्य न्यायाधीश पर भाजपा के दो सांसदों की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष ने इन टिप्पणियों से दूरी बनाने को डैमेज कंट्रोल करार दिया और कहा कि इससे कोई मूर्ख नहीं बनेगा।

रमेश ने रविवार काे अपने एक ट्वीट में लिखा, भारत के मुख्य न्यायाधीश पर भाजपा के दो सांसदों की आपत्तिजनक टिप्पणियों से भाजपा के निवर्तमान अध्यक्ष की दूरी बनाए जाने का कोई विशेष अर्थ नहीं है। ये सांसद घृणा फैलाने वाले बयानों को बार-बार दोहराते रहने के लिए कुख्यात हैं। उन्होंने आगे कहा, “भाजपा अध्यक्ष का स्पष्टीकरण डैमेज कंट्रोल के अलावा कुछ नहीं है।” जयराम रमेश ने भाजपा अध्यक्ष की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या उनके पास न्यायपालिका पर की जा रही अस्वीकार्य टिप्पणियों पर कोई मत नहीं है।

रमेश ने यह भी पूछा, अगर संविधान पर इस तरह के निरंतर हमलों को प्रधानमंत्री मोदी की मौन स्वीकृति नहीं है, तो इन सांसदों के खिलाफ कड़े कदम क्यों नहीं उठाए जा रहे हैं? क्या नड्डा ने इन्हें कारण बताओ नोटिस दिया?

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top