RAJASTHAN

जयपुर योगा लीग योग गुरु बनाने की कार्यशाला है: बालमुकुंद आचार्य महाराज

जयपुर योगा लीग योग गुरु बनाने की कार्यशाला है: बालमुकुंद आचार्य महाराज
जयपुर योगा लीग योग गुरु बनाने की कार्यशाला है: बालमुकुंद आचार्य महाराज

जयपुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । विधायक बालमुकुंदाचार्य महाराज ने कहा कि जयपुर योगा लीग योग गुरु बनाने की कार्यशाला है, इसके तहत तैयार हो रहे बच्चे आने वाले समय में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के सनातन धर्म को आगे बढ़ाएंगे। विधायक बालमुकुंदाचार्य दो दिवसीय आठवीं योगासन प्रतियोगिता जयपुर योगा लीग के उद्घाटन समाराेह काे बतौर मुख्य अतिथि संबाेधित कर रहे थे।

जयपुर योगा लीग के सचिव डॉ अभिनव जोशी एवं मुख्य सलाहकार एवं समन्वयक योगी मनीष विजयवर्गीय ने बताया कि उद्घाटन समारोह का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन विधायक बालमुकुंदाचार्य, योगाचार्य ढाकाराम, क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन अवार्डी ओलंपियन गोपाल सैनी, प्रदेश संयोजक मेघ सिंह चौहान, समाजसेवी जे.डी महेश्वरी, एकम योगा के निदेशक संपत्ति सिंघवी, रघु आदित्य, पर्यावरण नेत्रदान एवं देहदान प्रेमी अजय गुप्ता, पुणे से पधारे योगा लीग के टेक्निकल डायरेक्टर चंद्रकांत पांघारे एवं अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने किया।

उद्घाटन सत्र में पधारे अतिथियों का अभिनंदन करते हुए योगाचार्य ढाकाराम ने कहा कि 2 दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता में देश के सैकड़ों प्रतिभागी विद्यार्थी विभिन्न श्रेणियो में योगासन का सार्वजनिक प्रदर्शन करेंगे, बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले योगार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए सात लाख से रुपये से अधिक के पुरस्कार दिए जाएंगे। सत्र का संचालन योगी मनीष विजयवर्गीय ने किया ।

(Udaipur Kiran) / संदीप

Most Popular

To Top