RAJASTHAN

जयपुर टाइगर फेस्टिवल  ने  बच्चों के लिए द वाइल्ड रोबोट मूवी का स्पेशल प्रीमियर किया आयोजित

जयपुर टाइगर फेस्टिवल  ने  बच्चों के लिए द वाइल्ड रोबोट मूवी का स्पेशल प्रीमियर किया आयोजित
जयपुर टाइगर फेस्टिवल  ने  बच्चों के लिए द वाइल्ड रोबोट मूवी का स्पेशल प्रीमियर किया आयोजित

जयपुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जयपुर टाइगर फेस्टिवल और यूनिवर्सल पिक्चर के सहयोग से जवाहर सर्किल स्थित एंटरटेनमेंट पैराडाइस में स्कूली बच्चों के लिए ‘द वाइल्ड रोबोट’ फिल्म का विशेष प्रीमियर शो आयोजित किया गया। यह बहुचर्चित एनिमेटेड साइंस फिक्शन फिल्म, जो भारत में 18 अक्टूबर 2024 को आधिकारिक तौर पर रिलीज होने जा रही है। द वाइल्ड रोबोट एक अमेरिकी एनिमेटेड फिल्म है, जिसे ड्रीमवर्क्स एनीमेशन ने प्रोड्यूस किया है और यह पीटर ब्राउन की प्रसिद्ध पुस्तक पर आधारित है। यह फिल्म प्रकृति, तकनीक और जीवों के सह-अस्तित्व की एक प्रेरणादायक कहानी बताती है। इस प्रीमियर के जरिए विद्यार्थियों को न केवल फिल्म का विशेष अनुभव मिला, बल्कि उन्हें वन्यजीव व पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में भी जागरूक किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भावना जगवानी, फाउंडर एवं कन्वेनर, मोहन फाउंडेशन जयपुर सिटीजन फोरम, रहीं, जो अंग दान के अभियान से भी जुड़ी हुई हैं। जयपुर टाइगर फेस्टिवल के फाउंडर पैट्रन धीरेन्द्र के गोधा, सचिव आनंद अग्रवाल और संयुक्त सचिव अरुण नारंग ने मुख्य अतिथि को टाइगर की फोटो भेंट की।

प्रतिभागी स्कूलों का उत्साह

इस प्रीमियर में आदर्श विद्या मंदिर, एस जे पब्लिक स्कूल, टैगोर इंटरनेशनल स्कूल मानसरोवर, संस्कार स्कूल, डकलिंग पब्लिक स्कूल, कैंब्रिज वर्ल्ड स्कूल, जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल, और एम जी डी स्कूल के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस अनूठे कार्यक्रम का सफल संचालन जयपुर टाइगर फेस्टिवल के संस्थापक-संरक्षक धीरेंद्र के गोधा, अध्यक्ष संजय खवाड़, और सचिव आनंद अग्रवाल द्वारा किया गया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top