RAJASTHAN

जयपुर पुलिस एक माह तक चलाएगी सघन निरीक्षण अभियान

जयपुर पुलिस कमिश्नर 26 जुलाई को जयसिंहपुरा खोर थाने में करेंगे जनसुनवाई

जयपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के सभी थानों, चौकिया एवं कार्यालय का एक माह तक सघन निरीक्षण अभियान चलाया जाएगा। ताकि आम जनता की समस्याओं के समाधान एवं मुद्दों पर बेहतर कार्य किया जा सके।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक पुलिस सम्मेलन 2023 के पारित निर्देशों की पालना में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस थानों का निरीक्षण एवं दौरा किया जावे। जिसकी अनुपालना में जयपुर पुलिस द्वारा 17 सितंबर से 15 अक्टूबर तक एक माह सघन निरीक्षण अभियान चलाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि निरीक्षण में सभी पुलिस थानों, सड़क दुर्घटना अनुसंधान इकाईयों, पुलिस चौकियों एवं कार्यालय के परिसरों की साफ सफाई, सौंदर्यकरण, रिकॉर्ड संधारण, विभिन्न प्रकरणों में जब्त शुदा वाहनों, माल खाना मदों का रखरखाव आदि कार्यो का अवलोकन किया जायेगा।

पुलिस कमिश्नरेट जयपुर के सभी पुलिस थानों, सड़क दुर्घटना अनुसंधान इकाईयों, पुलिस चौकियों एवं कार्यालयों का उच्चाधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर उत्कृष्ट कार्य किये जाने वाले दो पुलिस थानों का चयन किया जाएगा। उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस थानों को पुलिस कमिश्नर द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। अभियान में सबसे कमजोर पाये गये दो इकाईयों के नाम भी सार्वजनिक किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top