
जयपुर, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं के अधिकारों, उनकी उपलब्धियों और समाज में उनके योगदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। महिला दिवस पर जिला पश्चिम द्वारा जिले में सराहनीय कार्य करने वाली निम्न महिलाओं अधिकारियों एवं जवानों को पुलिस उपायुक्त कार्यालय में सम्मानित किया जाएगा। इन महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्कृष्ट कार्य कर ना केवल पुलिस का सम्मान बढाया बल्कि आम जनता की सुरक्षा में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि जयपुर पश्चिम में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात सुलेश चौधरी ने पुलिस थाना झोटवाड़ा जयपुर पश्चिम में दर्ज मुकदमें में पीड़ित बालिका के साथ हुये बलात्कार केस में पीडिता बालिका का रूल फोर पोस्को के तहत रेप ट्रॉमा सिंड्रोम का परीक्षण करवाकर राय प्राप्त कर प्रकरण का खुलासा कर त्वरित कार्रवाई करते हुये उच्च कोटि का अनुसंधान कर दुष्कर्म के आरोपी शक्ति सिंह काे गिरफ्तार किया। पीड़ित महिला की काउसलिंग करवाई जाकर बहुत उत्कृष्ट कार्य किया।
पुलिस थाना झोटवाड़ा में तैनात महिला कांस्टेबल मेनका कुमारी पुलिस थाना झोटवाडा इलाका थाना क्षेत्र में हुये बहुचर्चित पंजाब नेशनल बैंक लूट कर फायरिंग कर भाग रहे आरोपित भरत मीणा को साहस का परिचय देते हुये पकडने का सराहनीय कार्य व उच्च कोटि की कर्तव्य परायणता का परिचय दिया है।
साइबर क्राइम यूनिट जयपुर पश्चिम में कार्यरत महिला कांस्टेबल मंजू कंवर ने पिछले एक वर्ष में लगभग 250 खाते फ्रिज करवाए, जिनमें 38 लाख रुपये ब्लॉक करवाकर व 20 लाख तक राशि रिफंड करवाई करवाकर उत्कृष्ट कार्य किय। पुलिस नियत्रंण कक्ष में राजस्थान पुलिस के एप राजकॉप सिटीजन एप पर नीड हेल्प बटन पर क्लिक कर सहायता मांगने पर लोकेशन के आधार पर पुलिस थाना सदर में तैनात निरमा उप निरीक्षक द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुय होटल की पहचान कर होटल एलडी प्राईम टाऊन हाऊस मे पहुंच कर पीड़ित लड़की शिवानी शर्मा पुत्री राजकपुर जाति ब्राहा्ण उम्र 23 साल निवासी वार्ड नं. 11 हरियाणा मोहल्ला नदबई पुलिस थाना नदबई हाल किरायेदार जेडीए पार्क के पास महेश नगर रिद्धिसिद्धी चोराहा जयपुर को होटल से सुरक्षित बाहर निकाल कर सुरक्षित बचाकर अति सराहनीय कार्य किया एवं आरोपित अजय कुमार को गिरफ्तार करवाया। पुलिस थाना करधनी में तैनात महिला कांस्टेबल सन्तोष कुमारी द्वारा करधनी थाने दर्ज मुकदमा में आरोपित नागेन्द्र सिंह उर्फ हनी सिंह की किसी महिला के साथ लखनउ उत्तरप्रदेश भाग जाने एवं यह जानते हुए की आरोपित के पास हथियार हो सकते है तथा वह पुलिस पर हथियारों से हमला भी कर सकता है, फिर भी महिला कांस्टेबल टीम हिस्सा रही और आरोपित की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाई।
—————
(Udaipur Kiran)
