RAJASTHAN

खोया मोबाइल खोजने में जयपुर पुलिस करेगी मदद

खोया मोबाइल खोजने में जयपुर पुलिस करेगी मदद

जयपुर, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । खोया हुआ मोबाइल खोजने व रिकवर करने के लिए भारत सरकार की ओर से सीईआईआर पोर्टल शुरू किया गया है। इस पोर्टल पर आवश्यक जानकारी अपलोड कर अपने मोबाइल को ट्रेस किया जा सकता है। मोबाइल उपयोगकर्ता इस इस पोर्टल के माध्यम से मोबाइल के आईएमईआई को अस्थाई रूप से ब्लॉक करके मोबाइल के दुरुपयोग को रोक भी सकेगा।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सीईआईआर पोर्टल की सुविधा का लाभ उठाने के लिए उपयोगकर्ता को मोबाइल खोने की रिपोर्ट, पहचान पत्र, मोबाइल का बिल, मोबाइल खोने की तारीख और समय दर्ज करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद पोर्टल खोये हुए मोबाइल के उपयोग की निगरानी करता है। यदि डिवाइस का उपयोग कहीं किया जाता है तो शिकायतकर्ता को एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाता है और स्थानीय पुलिस स्टेशन से सम्पर्क करने का निर्देश दिया जाता है। स्थानीय पुलिस उस क्षेत्र के पुलिस स्टेशन से सम्पर्क करती है। जहां मोबाईल का उपयोग हो रहा है और डिवाइस की रिकवरी सुनिश्चित करती है।

जोसफ ने नागरिकों से अपील की है कि वह मोबाइल खोने की स्थिति में इस पोर्टल का उपयोग करें। यह पोर्टल मोबाईल डिवाइस पाने की संभावना को बढ़ाता है और उसके दुरूपयोग को रोकता है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top