जयपुर, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर पश्चिम जिला पुलिस ने भू माफिया,मादक पदार्थ, शराब तस्कर,हत्या,लूट-डकैती, चोरी एवं अन्य गंभीर प्रकृति के अपराधों में शामिल दस आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोल दी। अब यह शातिर अपराधी पुलिस की रडार में रहेंगे और साथ ही हर गतिविधि पर इन पर पैनी नजर रहेगी।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार अपराधों में लिप्त दस आदतन शातिर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। जो मारपीट,जमीनों पर अवैध कब्जे करने, नकबजनी, चोरी व धोखाधड़ी, अवैध मादक पदार्थ एवं शराब तस्करी जैसे मामलों में लिप्त मिले। खोली गई हिस्ट्रीशीट के अनुसार बदमाश भगवान सिंह, चन्दा सांसी, कैलाश प्रजापत, बाकु उर्फ बाबू बन्जारा थाना करधनी, दीपू उर्फ पारली बावरिया एवं देशस्थ गोलाड़ा थाना कालवाड़, आसिफ कुरेशी थाना सदर, ब्रजमोहन एवं राजमोहन माली थाना चौमू एवं पंकज शर्मा थाना भांकरोटा जयपुर की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इन सभी अपराधियों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। यह सभी बदमाश पिछले पांच साल में लगभग दस से ज्यादा मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज हो चुके हैं। सभी आरोपित बदमाश प्रवृत्ति के हैं। इस कारण जनता में काफी भय व्याप्त है तथा इन लोगों के भय के कारण आमजन इनके खिलाफ दर्ज प्रकरणों में गवाही देने में भी हिचकिचाते हैं। इस कारण इन अपराधियों के खिलाफ दर्ज शिकायतों को चिह्नित कर केस ऑफिसर स्कीम के तहत लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran)