जयपुर, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजधानी जयपुर में जहां सुबह से ही दान-पुण्य और पतंगबाजी का दौर में छतों पर वो काटा का शोर सुनाई दे रहा है। इस बीच जयपुर पुलिस के अधिकारियों ने अनूठे तरीके से मकर संक्रांति का पर्व मनाया। जहां जयपुर पुलिस के अधिकारियों ने झालाना कच्ची बस्ती और खारवाल बस्ती गलता गेट के बच्चों के साथ मकर संक्रांति का पर्व मनाया। जहां जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर योगेश दाधीच और जयपुर (पूर्व) पुलिस उपायुक्त तेजस्विनी गौतम और पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा झालाना कच्ची बस्ती और खारवाल बस्ती गलता गेट पहुंचे और नन्हे बच्चों को पतंग,डोर और गिफ्ट दिए गए। पुलिस अधिकारियों से पतंग-डोर और गिफ्ट पाकर कच्ची बस्ती के बच्चों के चेहरे खिल उठे। बच्चों ने अपने पसंद और आकार की पतंग ली। इसके साथ ही अधिकारियों ने बच्चों को तिल के लड्डू और तिल से बनी मिठाइयां भी दी।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) तेजस्विनी गौतम ने बताया कि मकर संक्रांति पर अधिकारियों ने झालाना कच्ची बस्ती के बच्चों के साथ मकर संक्रांति मनाई।
—————
(Udaipur Kiran)