CRIME

जयपुर: एमएनआईटी की छात्रा ने हॉस्टल की छत से कूदकर की आत्महत्या

पुलिस थाना मालवीय नगर

जयपुर, 20 जनवरी (हिं.स.)। जयपुर के मालवीय नगर स्थित मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमएनआईटी) कॉलेज में रविवार देर रात एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। कॉलेज कैंपस में बने हॉस्टल की छत से कूदकर छात्रा ने अपनी जान दी। उसका शव कैंपस में पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जयपुरिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।

मालवीय नगर थाना पुलिस के एसएचओ संग्राम सिंह के अनुसार शव की पहचान पाली जिले के देसूरी निवासी दिव्या राज (21) के रूप में हुई है। वह जेएलएन मार्ग स्थित एमएनआईटी कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा थी और हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। रविवार रात करीब 11:30 बजे उसका शव हॉस्टल की छत से कूदने के बाद कैंपस में पड़ा मिला।

पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए आसपास मौजूद छात्रों और स्टाफ से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने दिव्या के कमरे की तलाशी ली और मोबाइल की जांच भी करवा रही है ताकि यह पता चल सके कि उसने आखिरी बार किससे बात की थी।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top