RAJASTHAN

जयपुर ज्वैलरी शो 20 दिसंबर से 

जयपुर ज्वैलरी शो 20 दिसंबर से :इस वर्ष जेजेएस में 1200 से अधिक बूथ्स

जयपुर, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस) 2024, इस वर्ष ‘रूबीज… रेयर, रॉयल और रेवर्ड’ थीम के साथ जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में 20 से 23 दिसंबर 2024 तक आयोजित होने जा रहा है। जिसकी तैयारियां परवान पर हैं।

जेजेएस चेयरमैन, विमल चंद सुराणा के नेतृत्व में आयोजन समिति के सदस्यों ने शो के आयोजन स्थल- जेईसीसी सीतापुरा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गौरतलब है कि इस वर्ष जेजेएस में 1200 से ज्यादा बूथ्स होंगे । जिनमें से लगभग 66 प्रतिशत डिजाइनर बूथ्स हैं।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top