RAJASTHAN

18 अक्टूबर से शुरू होंगे जयपुर स्थापना दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम

निगम

जयपुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हेरिटेज निगम की ओर से जयपुर स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस संबंध में मंगलवार को महापौर कुसुम यादव ने हेरिटज निगम मुख्यालय पर निगम अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

महापौर कुसुम यादव ने बताया कि 18 नवंबर को जयपुर शहर का स्थापना दिवस मनाया जाता है। इस बार हेरिटेज निगम जयपुर समारोह दिवस भव्य रूप में मनाएगा। महापौर कुसुम यादव ने बताया कि समारोह के अंतर्गत 18 अक्टूबर से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे, जो विभिन्न स्थानों पर अनवरत 18 नवंबर तक चलेंगे। बैठक में समारोह से संबंधी तैयारियों के लिए आयोजन समिति का भी गठन किया गया है। समिति के प्रभारी उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ होंगे। इस अवसर पर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए , आयोजन से संबंधी सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाएं। एक महीने तक चलने वाले कार्यक्रम में राजस्थानी संस्कृति को दर्शाने वाले कार्यक्रम किए जाएंगे। साथ ही स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top