RAJASTHAN

जयपुर एयरपोर्ट ने बनाया सर्वाधिक यात्रीभार संभालने का नया रिकॉर्ड

एयरपोर्ट

जयपुर, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने मंगलवार को सबसे अधिक यात्रियों का प्रबंधन करके एक नया मानक स्थापित किया। इस दिन एयरपोर्ट पर 19717 यात्रियों ने यात्रा की। जो जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्थापना के बाद से अब तक का सबसे अधिक यात्रीभार है। इस दिन घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री यातायात भी सबसे अधिक रहा, जिसमें 17768 घरेलू यात्री और 1947 अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों ने जयपुर एयरपोर्ट से यात्रा की।

इस महीने में यह दूसरी बार है जब जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने एक दिन में सबसे ज़्यादा यात्रियों को हैंडल करने का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 5 नवंबर को जयपुर एयरपोर्ट ने 19411 यात्रियों को हैंडल किया, जिसमें 17534 घरेलू यात्री और 1877 अंतरराष्ट्रीय यात्री शामिल थे। पिछले दो हफ्तों से पर्यटन सीजन की शुरुआत और विंटर शेड्यूल में नई उड़ानों के जुड़ने की वजह से यात्रियों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है। आने वाले दिनों में नई उड़ानें और गंतव्य जुड़ने से जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री यातायात और हवाई यातायात में वृद्धि होगी। 15 नवंबर से जयपुर एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी और भी बढ़ जाएगी जब स्पाइस जेट और एयर इंडिया एक्सप्रेस जैसी एयरलाइंस कंपनियां वाराणसी, अमृतसर, अहमदाबाद, मुंबई, गुवाहाटी और पुणे जैसे गंतव्यों के लिए रोजाना उड़ानें शुरू करेंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top