RAJASTHAN

जैनाचार्य श्री वसुनंदी जी महाराज का मनियां में भव्य मंगल प्रवेश

जैनाचार्य श्री वसुनंदी जी महाराज का मनियां में भव्य मंगल प्रवेश

धौलपुर, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । दिगंबर जैन परंपरा के संत आचार्य वसुनंदी जी महा मुनिराज का रविवार को अपने 21 शिष्यों के साथ धौलपुर जिले की मनियां धर्म नगरी में भव्य मंगल प्रवेश हुआ। आचार्य संघ की जैन समाज द्वारा सामूहिक अगवानी की गई। गुरु की नगरी बिरोंधा ग्राम में पूज्य गुरुदेव वसुनंदी सागर महाराज के मंगल सानिध्य में सबसे पहले भव्य सिंह द्वार का उद्घाटन किया गया। इसके बाद में गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा के रूप में गुरदेव को श्री 1008 श्री चन्द्र प्रभू जैन मंदिर मनियां ले जाया गया। पूज्य गुरुदेव आचार्य वसुनंदी सागर महाराज के सात साल बाद अपनी जन्म स्थली में आगमन पर श्री 1008 श्री चन्द्र प्रभू भगवान जैन मंदिर मनियां में विराजमान मूल नायक सवा ग्यारह फुट की प्रतिमा श्री चन्द्र प्रभू भगवान की प्रतिमा का महामस्ताभिषेक किया गया। इस अवसर पर अपने मंगल प्रवचनों में आचार्य वसुनंदी सागर महाराज ने कहा कि भगवान की भक्ति में सराबोर रहकर ही हम अपने जीवन को धन्य बना सकते हैं। इस अवसर पर राजाखेड़ा विधायक रोहित वोहरा एवं जैन समाज के अध्यक्ष धनेश जैन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। बताते चलें कि पूज्य गुरुदेव आचार्य वसुनंदी सागर महाराज का जन्म राजस्थान प्रांत की धौलपुर जिले की मनियां तहसील के ग्राम बिरोंधा की पावन धरा पर हुआ था।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top