RAJASTHAN

जेल के संतरी ने साथियों पर की अंधाधुंध फायरिंग, एक सुरक्षाकर्मी घायल

जिला कारागृह

झालावाड़, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला कारागृह के बाहर गुरुवार रात सुरक्षा में तैनात दो जेल प्रहरियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इससे गुस्साए एक प्रहरी ने अपने अन्य साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इससे एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया, जबकि अन्य साथियों ने पास स्थित तालाब में कूद कर जैसे तैसे अपनी जान बचाई। बाद में साथियों की मदद से प्रहरी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। घायल जेल प्रहरी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा ने बताया कि गुरुवार रात जिला कारागृह के बाहर सुरक्षा में तैनात दो संतरियों रामसिंह व अशोक के बीच हथियार जमा करने को लेकर कहासुनी हो गई। इस बीच संतरी रामसिंह ने अपना आपा खो दिया और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना से जेल के बाहर अफरा तफरी मच गई। ड्यूटी पर तैनात अन्य संतरियों ने जैसे तैसे पास के तालाब में कूदकर अपनी जान बचाई। बाद में अन्य साथियों की मदद से राम सिंह को काबू में किया गया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान रामसिंह ने अपनी राइफल से छह से साल राउंड फायर किए, जिसमें से एक गोली प्रहरी अशोक के हाथ में लगी है। उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपित रामसिंह को हिरासत में ले लिया है। पुलिस पूरे मामले का अनुसंधान कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपित प्रहरी किसी प्रकार के तनाव में तो नहीं था।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top